ब्लैकमेल कर युवक बनना चाहता था करोड़पति, ‘हर्षद मेहता’ वेब सीरीज देखकर आया था आईडिया

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में ब्लैकमेलिंग (blackmailing) का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां युवक कलेक्टर और तहसीलदार के नाम पर जबलपुर के एक डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें…सियासी हलचल के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, पीएम से इन मुद्दों पर हुई चर्चा

गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि रद्दी चौकी स्थित केजीएन लगवा अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल लतीफ ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया आया था कि कलेक्टर और तहसीलदार के नाम से एक पत्र अस्पताल पहुंचा है। जिसमें कारण बताओं नोटिस जारी कर, पेशी दिनांक दी गई थी। जबकि अस्पताल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई है, जिसमें जांच का सवाल भी पैदा हो। जिसके बाद पीडि़त डॉक्टर जब कार्यालय पहुंचा तो वहां उसके खिलाफ कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया। इतना ही नहीं दूसरी बार भी नोटिस जारी किया और मामला निपटाने के पैसे मांगे। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत को गंभीरता से लिया तो पूरा मामला जालसाजी से जुड़ा हुआ निकला। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन चालू की।जिसमें पता चला कि क्षेत्र का ही एक हमजा नाम का युवक डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur