MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जबलपुर के रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी, लोगों ने किया हंगामा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
जबलपुर के रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी, लोगों ने किया हंगामा

Jabalpur News : जबलपुर के रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी निकलने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसे लेकर बीती रात बड़ी संख्या में वाहन चालक मौकास्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस बल को वहां तैनात किया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो। लोगों का आरोप है कि उन्होंने पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया था लेकिन उनकी गाड़ियों की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी डाल दिया गया। वहीं, इसकी जानकारी खाद्य विभाग के अफसरों को भी दे दी गई है। जानें विस्तार से…

लोगों ने किया हंगामा

दरअसल, मामला 4 अगस्त का है। जब रामपुर स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर कुछ दूर चलने के बाद उनकी गाड़ियां बंद हो गई। यह एक नहीं बल्कि काफी लोगों के साथ हुआ। जिसके बाद सभी वापस पेट्रोल पंप पहुंचे और हंगामा किया। साथ ही, थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। वाहन मालिकों का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक ने फर्जीवाड़ा करते हुए उनके साथ ठगी की है। साथ ही, गाड़ियां खराब की है। जिसकी कीमत लाखों में है।

जांच जारी

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर थाना पुलिस के साथ खाद विभाग मौके पर पहुंचा। जिसके बाद ग्राहकों की शिकायत पर सैंपल ले लिया गया है। साथ ही, जांच के लिए लैब भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।