चलती ट्रेन में हुआ महिला का प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

jabalpur-railway-station

जबलपुर, संदीप कुमार| अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन (Amarkantak Express) में सवार होकर रायपुर से उज्जैन (Raipur To ujjain) जा रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। आनन फानन में साथ मे सफर कर रहे यात्रियों ने महिला के डिलेवरी की सूचना रेल्वे को दी जिसके बाद महिला को जबलपुर रेल्वे स्टेशन में उतर कर पहले रेल्वे अस्पताल (Railway Hospital) और फिर लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती किया गया|

जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ
महिला और उसके बच्चे को लेडी एल्गिन अस्पताल में लाने के बाद उसका इलाज किया गया,अभी माँ और बच्चा दोनो स्वास्थ है अस्पताल प्रबंधन लगातार बच्चे और उसकी माँ की देखरेख में जुटा हुआ है वही अस्पताल प्रबंधन ने महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

गर्भवती होने के बाद आखिर महिला क्यो कर रही थी सफर
डॉक्टरों ने बताया कि महिला के 9 माह पूरे हो चुके थे महिला को कभी भी डिलेवरी हो सकती थी इसके बावजूद महिला रायपुर से उज्जैन का सफर आखिर क्यों कर रही थी ये सवाल साथ मे सफर कर रहे यात्रियों और अस्पताल के डॉक्टर के मन मे भी घर कर रहा है।फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने महिला के पति को सूचना दे दी है कल महिला को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News