12 साल की बेटी ने कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन, 200 मास्क किए भेंट

झाबुआ, विजय शर्मा

नोबेल महामारी कोरोना का तांडव लगातार जारी है, आए दिन कोरोना के देश भर से हजारों में मामले सामने आ रहे है। कोरोना से बचाव के लिए डब्ल्यू एच ओ और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क का बहुत जरुरी है, जिसकी महत्वता को देखते हुए झाबुआ की 12 साल की छात्रा अक्षरा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी पॉकेट मनी से 200 मास्क गरीबों के लिए नगर पालिका के मास्क बैंक को भेट किए है।

अक्षरा शर्मा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सातवीं कक्षा की छात्रा है। अक्षरा झाबुआ के भगत सिंह नगर एमआईजी 90 न्यू हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली है। अक्षरा द्वारा अपने जन्मदिन पर केक ना लाते हुए 200 मास्क खरीदे गए , जिससे उसने मास्क बैंक को दान कर दिया।

अक्षरा का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इस हेतु उन्होंने बाजार में देखा कई लोग बिना मास्क के आते हैं, जिसके चलते उन्होंने मास्क खारीद कर उसे मास्क बैंक में देने का मन बनाया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News