झाबुआ, विजय शर्मा। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, वहीं शासन-प्रशासन इसको रोकने के लिए हर तरकीब अजमा रहे है। वहीं कोरोना वॉरियर्स भी हर तरह से इसके रोकथाम के लिए कार्य कर रहे है। वहीं लगातार फील्ड ड्यूटी करने से, थाने पर शिकायतकर्ताओं से मुलाकात करने से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। जिसके के लिए आज झाबुआ में कोरोना वायरस के बचाव की सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड को लिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा अनिवार्य किया गया है।
दरअसल, बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण से बचाव को द्रष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक झाबुआ अजीत कुमरे एवं सूबेदार कोमल मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी पर पहुंचकर मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ फेसशील्ड भी उपलब्ध कराकर स्वयं को एवं अपने परिजन को COVID-19 से बचाव हेतु वितरित किये एवं समझाईश दी कि COVID-19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जावे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं आरोग्य सेतु एप का उपयोग करें। साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों को भी मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के लिये समझाईश देने हेतु निर्देशित किया गया ।