सिंधिया का दावा- “2023 में प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ही होंगे बड़ा चेहरा”

इंदौर, आकाश धोलपुरे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की इंदौर में जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad yatra) शुरू हो चुकी है। 18 किलोमीटर की इस यात्रा को शुरू करने के पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) के जरिये मीडिया के सवालों के जबाव दिये। जनआशीर्वाद यात्रा के तीसरे और आखरी दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि- मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि इंदौर जैसी ऐतिहासिक नगरी को नमन करने का मुझे मौका मिला। यह एक सामाजिक दौरा है और कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता का आशीर्वाद ग्रहण करने का दौरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्त केंद्रीय मंत्रियों को आदेश दिए थे कि वह अपने क्षेत्रों में जन आशीर्वाद निकाल यात्रा निकालकर जनता की समस्या को जानें और उसका समाधान करें।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar