भोपाल डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात को लेकर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर निशाना साधा है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय ना मिलने की बात कहकर दिग्विजय सिंह चार दिन पहले धरने पर बैठे थे और उसी धरने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे थे। वीडियो में कमलनाथ किसानों की तरफ इशारा करके कहते नजर आ रहे हैं कि “दिग्विजय सिंह ने यह बात मुझे पहले नहीं बताई कि शिवराज होने मिलने का समय नहीं दे रहे हैं जबकि चार दिन पहले ही मेरी दिग्विजय से मुलाकात हुई थी।” इस पर दिग्विजय कहते हैं कि “बताने की जरूरत इसलिए नहीं समझी कि हम तो डेढ़ महीने से समय मांग रहे हैं। अब मुख्यमंत्री से समय मांगने के लिए भी आप के थ्रू समय मांगे क्या?” इस पर कमलनाथ कहते हैं “that is true” । बीजेपी के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि दोनों नेताओं के बीच चल रही तनातनी अब सड़कों पर दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि “इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ जाहिर होता है कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह से परेशान हो चुके हैं। जब कमलनाथ सरकार अस्तित्व में थी तो दिग्विजय सिंह शैडो मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे और अब कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष हैं तो दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस के शैडो अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं।”
वहीं बीजेपी के एक और प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने ट्वीट किया है “इस बीमारी का कोई वैक्सीन ही नहीं है।”
उफ्फ़…. !
इस बीमारी का तो कोई वेक्सीन ही नहीं है !
😂😂@uffyeh1 @sandeepbhmarkar @delayedjab @ManojSharmaBpl @brajeshabpnews @anandpandey72 @pravindubey121 @nitendrasharma2 @PrabhuPateria @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @NarendraSaluja @semeerc pic.twitter.com/L2kNOonzpr— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) January 24, 2022