15 हजार क्विंटल गेहूं पानी की भेंट चढ़ा, प्रशासन ने की दोषियों पर FIR की तैयारी

कटनी/वंदना तिवारी

कटनी शहर में बुधवार रात हुई तेज बारिश के चलते कैलावरा कला स्थित गेंहू उपार्जन केंद्र में खुले में रखा 15 हजार क्विंटल गेंहू पानी की भेंट चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कटनी एसडीएम सहित तहसीलदार ने पहुँचकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करने के बात कही।

कटनी एसडीएम बलवीर रमन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैलावरा कला के गेंहू उपार्जन केंद्र में संबधित विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई क्विंटल गेंहू  बारिश से गीला हो चुका है। इसकी सूचना निलने पर एसडीएम बलवीर रमन सहित तहसीलदार व डीएमओ सुलेखा वर्मा मौके पर पहुँचे को पाया कि सूचना सही। कैलावरा कला उपार्जन केंद्र को दो समूह विभाजित किया गया था, दोनों उपार्जन केंद्रों में 15 हजार कुंटल पानी में भीग जाने से बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। कटनी एसडीएम बलवीर रमन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News