कटनी/वंदना तिवारी
कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र तरीका कोरोना कैरियर की चेन तोड़ना है, और इसके लिये सोशल डिस्टेंस का पालन करना सबसे जरूरी है। लेकिन अब भी कई लोग इसके महत्व को नहीं समझ रहे हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन कर तरह से लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है कि सामाजिक दूरी बनाना और घर से बाहर निकलना ही सबसे जरूरी है।
कटनी में भी पुलिस द्वारा ऐसी ही अनोखी पहल की गई जहां उन्होने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। माधवनगर पुलिस ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया, उन्होने लोगों के बीच यमराज के वेश में एक छोटा नाटक पेश किया और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत दी। यमराज ने कहा कि जिसने तीन चार फुट की दूरी नही बनाई उसे मेरे साथ चलना होगा, संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के नियमो का पालन करना जरूरी है। यम के द्वारा दी गई जानकारी पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई, इस दौरान माधवनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।