नौ करोड़ फर्जी धान खरीदी की जाँच का मामला, डेमेज कंट्रोल की सम्भावनाएं तेज

Published on -

कटनी, अभिषेक दुबे।  सात राइस मिलों नें पंद्रह खरीदी केंद्रों से 9 करोड़ 10 लाख रुपयों की धान खरीद ली इस धान के भंडार की जांच दो दिनों से कर रही नागरिक आपूर्ति निगम की टीम ज़ब मिलों पर पहुंची तो चार मिलर्स तो ताला लगाकर भाग गए l एक मिल में आधी मात्रा में धान मिली l राइस मिल संघ के जिलाध्यक्ष बंटू रोहरा की दो मिल रोहरा इंडस्ट्रीज और सहयोगी प्रतिष्ठान सियाराम इंडस्ट्रीज के गोदाम में दो करोड़ दस लाख रूपये की खरीदी 1558. 8 मीट्रिक टन धान नहीं मिली l यह उबरा खरीदी केंद्र से क्रय बताई गई थी l धान नहीं पाए जाने पर मिल संचालक ईश्वरचंद्र रोहरा और खरीदी केंद्र प्रभारी भूपत द्विवेदी, सहायक प्रबंधक अनुज सिँह रघुवंशी, डेटा आपरेटर नितेश तिवारी की चौकड़ी पर फर्जीबाड़ा और अमानत में खयानत जुर्म दर्ज करने के लिए जांच टीम ने अनुशंसा कर दी है, और बाकी पांच मिलर्स पर भंडारण की जांच करके कार्यवाई करने को कहा है l जाँच में अल्पसंख्यक विराम देखते हुए जाँच पर उँगलियाँ उठने लगी हैं कि एकदिनी अवकाश का मौका लेकर भगोड़े मिलर्स डेमेज कंट्रोल कर लेंगे l

यह भी पढ़े.. MP School : नए सत्र में बंद होंगे 151 सरकारी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी ने तैयार किया प्रस्ताव, ये है कारण

गुरुनानक इंडस्ट्रीज़ ने 909. 9 मी टन धान खरीदी पर गोदाम में 450 मी टन मात्रा में धान मिली l मिल बंद करके भागने वाली फर्मों में जयश्री कृष्ण इंडस्ट्रीज ने 346.4 मी टन, प्रगति राइस मिल ने 389.7 मी टन, सुमन सत्यनारायण इंड ने 649.5 मी टन, वरुण इंड ने 433 मी टन धान खरीदी बताई है l इन सातों मिलर्स ने जिले के 15 धान खरीदी केंद्रों से धान लेना बताया है l जिनमे खरीदी केंद्र उबरा, हथियागढ़, हडरहता, सिंगोड़ी, पिपरियाकला, धरवारा , बचैया, बगैया, सलैया कोठारी , करेला, नन्हवारा, विजयराघवगढ़, बरही, अमेहटा , सिहुंड़ी आदि शामिल है l इसमें कटनी के 7 मिलर सहित 15 धान खरीदी केंद्र प्रभारियों की भूमिका संदिग्ध है l
दो दिन की जांच में रोहरा इंडस्ट्रीज और उबरा खरीदी के कर्मचारियों पर आईपीसी की धारा 409 व 420 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव जरूर बना है, रिपोर्ट दर्ज होने की प्रतीक्षा है l

यह भी पढ़े.. खंडवा में क्लर्क युवती की हत्या का मामला, संदेही बॉयफ्रेंड पुणे से पुलिस हिरासत में

जाँच दस्ते में नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर एलएल अहिरवार, जिला आपूर्ति अधिकारी कटनी बालेंद्र शुक्ला, नागरिक आपूर्ति निगम रीवा के जिला प्रबंधक संजय सिंह और कटनी प्रबंधक मधुर खर्द शामिल हैं l दो दिन की जांच के बाद टीम ने पाया कि रोहरा इंडस्ट्रीज के प्रोपाइटर बंटु रोहरा और उबरा धान खरीदी केंद्र के सहायक प्रबंधक अनुज सिंह रघुवंशी, प्रभारी भूपत द्विवेदी, ऑपरेटर नितेश तिवारी ने सांठ गांठ करते हुए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर 2 करोड़, 9 लाख 92 हजार 740 रुपए की राशि खुर्द-बुर्द कर शासन को क्षति पहुंचाई है l


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News