खंडवा में क्लर्क युवती की हत्या का मामला, संदेही बॉयफ्रेंड पुणे से पुलिस हिरासत में

Avatar
Published on -

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा में क्लर्क युवती की हत्या के संदेह में पुलिस ने मृतिका रजनी के दोस्त को हिरासत मे लिया है, हिरासत में लिए गए कपिल शाह को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रजनी को बहन मानता था और गलत जगह उसका रिश्ता तय होने से वह हताश था।हालांकि उसने रजनी की हत्या करने से इंकार किया है लेकिन पुलिस को आशंका है कि रजनी को कपिल ने ही मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले पुणे से खंडवा आया था, तब रजनी उसे रेलवे स्टेशन से घर लाई थी। रजनी ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। विवाद बढ़ने पर पीठ और पेट में चाकू घोंप दिए। पीएम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के वार के 27 निशान मिले हैं। रजनी की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसका शव घर में बनी पानी की टंकी में ही डाल दिया था।

यह भी पढ़े.. स्मैक तस्कर से हफ्ता वसूली के आरोपी ASI, हेड कांस्टेबल निलंबित

कपिल को हिरासत में लेने से पहले  पुलिस ने पूछताछ के लिए संदेही के पिता को भी बुरहानपुर से पुलिस थाने में बैठाया था। बुरहानपुर जिले की शिकारपुरा पुलिस उसे देर रात खंडवा लाई। उससे थाना शहर कोतवाली में लंबी पूछताछ चली।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur