कटनी। वंदना तिवारी।
कोरोना वायरस संकमण के लड़ने के लिए कटनी नगर निगम की पूर्व महापौर एवं विधायक सत्येन्द्र पाठक की मां निर्मला पाठक द्वारा अपने पौत्र यश पाठक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपयों का चैक कटनी ज़िला कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह को दिया। इस अवसर पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी भी उपस्थित थे।
इसी के साथ विधायक ने ज़िला पत्रकार संघ सहित कटनी ज़िले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पाँच सँघो को 10 हजार की राशि दी है ताकि जो पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर रिपोर्टिंग करते हैं उनके लिए N-95 मास्क, हैंड ग्लोव, और सेनीटाईज़र खरीदा जा सके।