विजयराघवगढ़, कटनी।
कोरोना वायरस की वजह से विजयराघवगढ़ के कुछ मज़दूर गोवा में फंसे हुए है। ये सभी मज़दूर पिछले महीने मजदूरी के लिए गोवा गए हुए थे। लॉक डाउन के चलते आवागमन के सारे साधन बंद हो चुके है ऐसे में यह लोग वापस भी नही आ सकते है। कोरोना वायरस के चलते इन मज़दूरों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाला काम भी बंद हो गाया है। इस के चलते इन मज़दूरों के सामने वहां रहने और खाने का संकट खंडा हो गया है। इस मज़दूरों में से कुछ लोगो ने किसी तरह अपने क्षेत्र के स्थानीय विधायक संजय पाठक से संपर्क कर अपनी आप-बीती सुनाई। इस के बाद तुरंत विधायक ने गोवा में अपने लोगो से संपर्क कर इन मज़दूरों के रहने और खाने की व्यवस्था कराई।