सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बच्चों ने खेलने के लिये निकाली ये अनोखी तरकीब

कटनी/वंदना तिवारी

देशभर में लॉकडाउन है, शासन प्रशासन लगातार लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील कर रहा है लेकिन फिर भी कई लोग इन बातों की अवहेलना कर बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में कई जगह से पुलिस द्वारा सड़क पर निकलने वालों के साथ सख्ती करने की खबरें भी आ रही हैं क्योंकि उन्हें हर हालाता में व्यवस्था बनाए रखना है।

इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान बच्चे हैं, शाम होते ही घरों से बाहर निकलकर खेलने वाले बच्चें घर का चारदीवारी में कैद हैं। ऐसे में उनकी बेचैनी और उकताहट स्वाभाविक है। लेकिन कई बच्चों ने इस मौके पर भी अपनी समझदारी से कोई राह निकाल ही ली है। अब इस वीडियो में ही देखिए कि कटनी के जालपा वार्ड पाठक में दो बच्चे अनु वेदपाठक और आराध्य पाठक अपने अपने घर की खिड़कियों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किस तरह खेल खेल में समय व्यतीत कर रहे हैं। ये खेल भी ऐसा है जिसमें उनके नॉलेज की वृद्धि हो रही है। इन बच्चों की समझदारी देखते हुए हम बड़े भी इनसे सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन करना सीख सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News