कटनी, अभिषेक दुबे | अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ बरही के विद्युत मंडल कार्यालय पहुँचकर युवाओं ने अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया। लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ ढोल-नगाड़ों के साथ नारेवाजी करते हुए अधिकारियों को चूड़ी-बिंदी भेंट करते हुए उनकी आरती भी उतारी|
दरअसल, पिछले 2 माह से बरही नगर सहित समूचे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति दिनभर बाधित रहती है, जिससे इस उमस व गर्मी से लोग बेहाल है, वही लो बोल्टेज की समस्या से विद्युत उपकरण खराब हो रहे है। क्षेत्र का किसान बारिश न होने के कारण तंगी के कगार पर है। छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं बाधित हो रही है। युवाओं ने ज्ञापन सौपकर आगाह किया कि 10 दिन के अंदर व्यवस्था दुरुस्त नही हुई तो कड़ा रुख अख्तियार किया जावेगा।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नन्दकिशोर गुप्ता नन्दू ,प्रवीण त्रिवेदी डब्बू भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ,के नेतृव मे नवल सिंह चतुर्वेदी रेवाखंड हिन्दू परिषद सदस्य,विवेक बलराम तिवारी,पुष्पेंद्र महाराज,पी.डी दास लाला मूर्तिकार,दुर्गेश सोनी, मदन सोनी,मनोज सोनी(लाला),सौरभ सोनी,लाला ताम्रकार,अतुल यादव,सफीक खान,बादल बंसकार,शिवम महतेल,रजनीश सोनी,सुलभ सोनी,एवं नगर के अन्य जागरूक युवा उपस्थित रहे।