कटनी: निर्माणाधीन पुल का टूटा स्लैब डायनामाइट से धराशाही, देखें वीडियो

कटनी।वंदना तिवारी। कटनी नदी के निर्माणाधीन पुल के टूटे स्लैब को तोड़ने के लिए मध्य प्रदेश सेतु निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा आज पुल को डायनामाइट से धराशाही किया गया।

दरअसल, कटनी नदी के ऊपर बन रहे नए पुल के निर्माणाधीन पुल में पूर्व के समय निर्माण दौरान के स्लैब टूटने की एक बड़ी बेपरवाही सामने आई थी, जिसके बाद कर 1 जुलाई 2020 रात को पुल पर ब्लास्टिंग से धराशाही किया गया।  पुल को धराशाई करने के लिए पुल में लगभग 1 हफ्ते से ड्रिल मशीन से होल किये जा रहे थे उस होल मैं बारूद की पतली पतली राडे लगाकर पुल को डायनामाइट से ब्लास्ट किया गया और इसे करने रायपुर की ब्लास्टिंग एजेंसी के द्वारा किया गया ।महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पुल को गिराते समय एक बात का डर था कि शाहवासी इलाका था साथ ही पुल के स्लैब में ब्लास्टिंग की जगह पर 100 साल पुराना एक पुल था उसे भी कोई नुकसान न पहुंचे।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News