MP : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत लेते SDO रंगेहाथों गिरफ्तार

Pooja Khodani
Published on -
BRIBE

कटनी, अभिषेक दुबे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) में लोकायुक्त (Lokayukt) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (Rural Engineering Services Department) के SDO अजय कुमार सिंगौर (SDO Ajay Kumar Singaur) को रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार (Arrest) किया है।

आरोप है कि एसडीओ ने याचिकाकर्ता रवि कुमार मिश्रा (45 वर्ष) संजय नगर मेन रोड, कटनी से नवीन तालाब निर्माण मगरधा में किए गए कार्यों के बिल  पास करने के एवज में एक लाख पच्चीस हजार की रिश्वत की मांग की थी।  इसकी शिकायत रवि कुमार ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद आज सोमवार (Monday) को लोकायुक्त ने योजना बनाकर एसडीओ को गोलू रेस्टोरेंट कटनी में पहली किश्त के रुप में  50 हजार लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपी सिंगौर के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम (Corruption act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News