सुबह मिली राहत की खबर, शाम को फिर बढ़ी टेंशन, तीन नए पॉजिटिव मिले

कटनी| वंदना तिवारी| देर शाम कटनी के लिए बुरी खबर लेकर आई | आज सुबह दो लोगों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी हुई थी कि शाम को तीन नए कोरोना पॉजिटिव कटनी में मिल गए| अब कटनी में संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है| वहीं दो लोग अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

शुक्रवार सुबह कटनी के लिए राहत की खबर लेकर आई तो शाम होते होते तीन लोगों को कोरोना संक्रमण के सन्देह पर जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। दरअसल कल जिला चिकित्सालय में इन तीनों मरीजों के सेम्पल टू नेट मशीन से लिए गए थे, जिसमे इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट सस्पेक्टेड (पॉजिटिव) पाई गई है, जिन्हें नियमानुसार इन तीनों के सेम्पल कन्फर्मेशन के लिए आईसीएमआर जबलपुर भेज जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि पॉजिटिव पाये गए मरीजों में कलेक्ट्रर के सामने नगर सुधार न्यास कालोनी निवासी एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल है। जिला चिकित्सालय के आरएमओ कक्ष में स्थापित टू नेट मशीन से कल इन लोगों के सेम्पल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज मिली है। डॉ वर्मा ने बताया कि तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News