खदान में खुलेआम चल रहा काम, मिल प्रबंंधन ने कई लोगों की जान खतरे में डाली

कटनी। वंदना तिवारी। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते घरों में कैद हैं और संक्रमण से बचने के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहा है, वहीं कटनी जिले के बरही क्षेत्र स्थित कुटेश्वर माइंस प्रबंधन किसी आदेश को नहीं मानता। कुटेश्वर माइन्स में इस लॉकडाउन के बावजूद खदान से पत्थरों को लाने से लेकर क्रेशर में मशीन चलाने तक के चल रहे हैं।

यहां पर ये काम ग्रामीणों से कराया जा रहा है और उनके लिये संक्रमण से बचने का भी कोई उपाय नहीं किया गया है। जाहिर है पत्थरों की कटाई कार्य में न सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना संभव है न ही इन्हें की मास्क या सेनेटाइज़र दिया गया होगा। और ताज्जुब ये कि इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी चुप्पी ओढ़ी हुई है। इस प्रकार खदान प्रबंधन अपने कर्मचारियों के साथ उनके संपर्क में आने वाले भी जाने कितने लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News