कटनी/वंदना तिवारी
कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल 22 मार्च से जनसेवा में निरंतर जुटे हुए हैं। संदीप जयसवाल के द्वारा रोजाना 14000 पैकेट भोजन बनवा कर गरीब बस्तियों में बंटवाया जाता है। उन्होने प्रण लिया है कि दोनों टाइम का भोजन हर गरीब तक रोजाना पहुंचे साथ ही कोई भी गरीब भूखा ना सोए। इसके लिये अपने साथियों के साथ मिलकर विधायक संदीप जायसवाल ने आधुनिक रूप से खाना बनाने की मशीन जैसे आटा गूंथना और एक भट्टी से 3 भट्टी जलाकर कम खर्चे में बेहतर तरीके से काम को अंजाम दे रहे हैं।
भोजन बनाते हुए स्वच्छता का भी खास ध्यान रखा जाता है। साथ ही भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाता है। कटनी टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी ने बताया की विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल के द्वारा रोजाना दोनों टाइम भोजन जैसे पूड़ी सब्जी पुलाव तैयार करके हर मोहल्ले तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाती है, ताकि गरीब बस्तियों में प्रत्येक व्यक्ति को भोजन मिल पाए और स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। साथ ही कम उपकरणों से अधिक मात्रा में भोजन तैयार करने के लिए रोटी मेकर, आटा मेकर एवं एक भट्टी से तीन भट्टियों को तैयार कर खाना तैयार किया जा रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जब तक लॉकडाउन रहेगा।