कटनी/वंदना तिवारी
कटनी के थाना माधवनगर के थाना प्रभारी संजय दुबे, प्रधान आरक्षक बिजेंद्र तिवारी आरक्षक अर्जुन तिवारी द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों को अनोखी सजा दी गई। तांगा स्टैंड माधवनगर में ऐसे लोगों को व्यायाम कराया गया, उनसे बुलवाया गया कि कोरोना के समय लॉकडाउन में वो अब घर से बाहर नहीं निकलेंगे, और फिर चेतावनी देकर छोड दिया गया।
पुलिस ने तफरीह करने वालों को लॉक डाउन के दौरान बेवजह ना निकलने की समझाइश कुछ अनोखे अंदाज में व्यायाम करा कर दी गई। साथ ही जिन व्यक्तियों ने भोजन नहीं किया था उनको भोजन वितरण भी किया गया। वहीं सभी घुमक्कड़ लोगों को सेनेटाइज कर घर जाने की ताकीद की गई।