कटनी/अभिषेक दुबे
शनिवार शाम 4 बजे आईसीएमआर लेब जबलपुर से मिली 136 सेम्पल की रिपोर्ट में 29 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। ये अब तक कटनी में एक दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा है। इनमें से ज्यादातर लोग कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संक्रमित हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक माधवनगर के 11, गांधीगंज के 2, एक विचाराधीन बंदी, वर्धमान हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स के परिवार के 4 लोग, बरही के 2, उमरियापान के 2, विजयराघवगढ़ के 2, बड़वारा का एक, निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक मरीज, कटनी के द्वारका सिटी का एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ अब जिले में संक्रमित केसों का आंकड़ा 110 पर पहुंच गया है।