यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक ने अब थानेदार को बताया पिता समान

Published on -

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। किसी फिल्म की तरह ही अचानक जबलपुर में हुए हँगामें में ट्विस्ट आ गया, दरअसल कटनी के बरही थाने में पदस्थ रहे TI संदीप अयाची पर गंभीर आरोप लगाने वाली जबलपुर की महिला कांस्टेबल ने यू टर्न ले लिया है। महिला आरक्षक ने संदीप अयाची पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया था और वह गर्भवती है यह कहकर सबको चौंका दिया था, लेकिन घटना के पाँच दिन बाद अचानक अब महिला आरक्षक के लिए उसका दैहिक शोषण करने वाला पिता समान हो गया है, यह हम नहीं बल्कि खुद महिला आरक्षक कह रही है।  महिला आरक्षक जांच अधिकारी के बिना बुलाए बिना ही सोमवार को कटनी पहुंची, यहाँ पहुंचकर उसने शपथ पत्र दिया। शपथपत्र में लिखा है कि संदीप अयाची उसके पिता तुल्य हैं। उनसे भावनात्मक लगाव है। जब वह नरसिंहपुर में पढ़ती थी, तब वे वहां के थाने में TI थे। कटनी ASP को शपथपत्र पेश कर TI को बहाल करने की मांग की।

बताया जा रहा है की महिला आरक्षक ने जो नोटरी सौंपी है वह सागर से बनवाई गई है सूत्रों की माने तो मामला सामने आने के बाद टीआई ने नेताओं के चक्कर काटे है।

यह भी पढ़े.. दमोह लोकायुक्त की कार्रवाई, 3000 की रिश्वत लेते बाबू हुआ गिरफ्तार

इस चौंकाने वाले घटनाक्रम में 5 दिन पहले ही महिला कांस्टेबल ने जबलपुर में TI के घर के सामने पहले जमकर हंगामा किया और फिर उसके बाद जबलपुर के ही कोतवाली थाने के स्टाफ के नाक एन दम कर दिया, महिला आरक्षक ने चीख चीख कर बताया की संदीप अयाची ने उसका दैहिक शोषण किया है, इतना ही नहीं वह उसके बच्चे की माँ बनने वाली है, और अब संदीप अयाची से वह किसी भी कीमत पर शादी करना चाहती है। इस मामलें की शिकायत SP जबलपुर तक पहुंच गई थी। संदीप अयाची को लाइन अटैच कर दिया गया था। कटनी SP सुनील कुमार जैन ने जांच ASP मनोज कौड़िया को देकर रिपोर्ट मांगी थी। 25 साल की लेडी कांस्टेबल की शादी नहीं हुई है। 44 साल के TI के दो बच्चे हैं। पहले दोनों जबलपुर में एक थाने में रहे थे।

लेकिन अब अचानक इस मामले में महिला आरक्षक ने पलटी मारते हुए कहा की उसने TI संदीप अयाची के बारे में जो भी बातें लिखी गईं, वो झूठी और निराधार हैं। नवआरक्षक के तौर पर गोरखपुर (जबलपुर) में उसकी ड्यूटी लगती थी। तब TI होने के नाते उसका भावनात्मक लगाव हो गया। संदीप अयाची उसके जबलपुर में संरक्षक हैं। जबलपुर में जब भी उसकी तबीयत खराब हुई, तब संदीप अयाची ने उसकी मदद की। परेशानियों में साथ दिया। इस वजह से वह एकतरफा भावनात्मक लगाव में थी।

यह भी पढ़े.. Guna news: कॉन्वेंट स्कूल पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप, फीस जमा करने के बाद भी दोबारा मांग रहा है स्कूल

महिला कांस्टेबल ने जो शपथपत्र दिया है उसमें  लिखा है कि परिवार में झगड़ों की वजह से परेशान थी, डिप्रेशन में थी, और इसी वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया, महिला आरक्षक ने कहा कि 19 जनवरी को TI सर को माइनर अटैक आने की जानकारी लगी। वह मिलने के लिए उनके घर पहुंच गई। परिवार ने मिलने नहीं दिया तो SP जबलपुर को फोन कर उलटा-सीधा बता दिया। उसे तो TI पर गर्व है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News