मोर के पंख नोचते हुआ युवक का वीडियो वायरल, वन विभाग जुटा तलाश में

Published on -

Katni -Plucks the Peacock’s Wings : कटनी जिले के वन विभाग को गुजरात के एक एनजीओ द्वारा एक ऐसा वीडियो मिला है जिस वीडियो में एक युवक देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोच रहा है और यह वीडियो जिले में भी इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बड़ी बेरहमी से एक युवक मोर को पकड़ कर उसके पंख नोचता दिख रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो को अपलोड करने वालों ने वीडियो के तार कटनी से जुड़े होने का दावा किया है।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ विडीओ 

सोशल मीडिया में चर्चा है कि कटनी के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोचते हुए वीडियो बनाए गए और उसको वायरल कर दिया गया। युवक की इस हरकत को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और मोर के पंख नीचे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया में लोग आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो के आधार कर कटनी जिले की वन विभाग की टीम युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश में जुट गई है।

डीएफओ गौरव शर्मा का बयान 

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर वन विभाग के डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया की उन्हे यह वीडियो 2 दिन पहले गुजरात के एक एनजीओ से मिला था और इस वीडियो के साथ उन्हे आरटीओ रजिस्ट्रेशन भी मिला था जिसमें युवक द्वारा बनाई गई वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है वह कटनी से खरीदी होना पाई गई जिसके बाद वह पुलिस पुलिस की सहायता से युवक की रजिस्ट्रेशन के आधार पर तलाश की गई लेकिन वहा उन्हे युवक नही मिला वही अचानक यह वीडियो जिले में तेजी से वायरस होने लगा। डीएफओ गौरव शर्मा ने यह बताया की सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर को जब हमने ट्रेस करने का प्रयास किया तो उसके आधार पर जो पते सामने आए वह अस्थाई पते थे एक पता रीठी तो दूसरा विजयरगवगढ़ का दिखा लेकिन दोनों ही जगहों पर आरोपी नहीं मिला। इसके साथ ही आरसी के आधार पर डिंडोरी का पता भी दिख रहा है, मामले को संज्ञान में लिया गया है, जांच की जा रही है, आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी है। और इस वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।

गौरव शर्मा – डीएफओ कटनी

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News