Khajuraho To Varanasi Flight : मध्यप्रदेश टूरिज्म के खजुराहो में घूमने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं। लेकिन अब तक उन सभी पर्यटकों को ट्रेन, बस और खुद की गाड़ी से आना पड़ता था हालांकि फ्लाइट भी है लेकिन वह सिर्फ सिमित जगहों के लिए ही है। ऐसे में अब पर्यटकों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि अब जल्द ही पर्यटकों के लिए इंडिगो एयर लाइंस कंपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है। ऐसे में अब पर्यटक फ्लाइट में सफर कर खजुराहो से वाराणसी तक आ जा सकेंगे। इंडिगो एयर लाइंस कंपनी 180 सीटर विमान संचालित करने वाली है। इसके लिए खजुराहो एयरपोर्ट प्रबंधन ने इंडिगो कंपनी को जगह भी उपलब्ध करवा दी है।
जहां अब इंडिगो कंपनी आफिस संचालित कर सकेगी। जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली से खजुराहो के लिए स्पाइस जेट कंपनी की फ्लाइट उड़ान भरती है। लेकिन ये सिर्फ खजुराहो से इल्ली के लिए ही मिलती है।
ऐसे में पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए अब इंडिगो की नई सेवा शुरू होने से पर्यटकों की कनेक्टविटी दिल्ली-खजुराहो के अलावा वाराणसी रह सकेगी। कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने के अंत तक खजुराहो से इंडिगो एयर लाइंस कंपनी की नई सेवा शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में अब एक साथ 180 यात्री सफर कर सकेंगे।