खंडवा में नवजात को बेचने के मामले में आरोपी मीडियाकर्मी फरार, पुलिस जुटी तलाश में

खंडवा, सुशील विधानी। नवजात को बेचने के प्रयास के मामले में डाक्टर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले मीडियाकर्मी फरार हो गए है। मीडियाकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाने वाले डाक्टर सौरभ सोनी और  कमलेश नरवरिया को पुलिस घटनास्थल लेकर पहुँची।जहाँ पर मीडियाकर्मियों ने डॉक्टर्स से मारपीट की थी। मीडियाकर्मियों ने डाक्टर और उसके साथी को ले जाकर मारपीट कर रुपये लिए थे। इधर किशेारी का अवैध रूप से प्रसव कराने के बाद जन्मे नवजात बालक को बेचने का प्रयास करने के मामले में आरोपितों की संख्या पांच से बढ़कर आठ हो गई। पुलिस ने किशोरी के माता-पिता और एक महिला को भी आरोपित बनाया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित डाक्टर सौरभ सोनी और कमलेश नरवरिया को जेल भेज दिया गया है। दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था।

गोविंद राजपूत ने अरुण यादव से पूछा- “आपमें दिग्विजय सिंह की आत्मा कब से आ गई”

नवजात बालक को बेचने के प्रयास में आरोपित डाक्टर सौरभ सोनी को बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले चारो मीडियाकर्मीयो की तलाश में पुलिस लगी हुई है। मंगलवार को पुलिस चारों की तलाश करती रही लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस द्वारा चारों के मोबाइल नंबर ट्रैस किए जा रहे हैं। ताकि उनके बारे में पता चल सके। तकनीक का उपयोग करते हुए सायबर सेल की मदद से पुलिस आरोपितों तक पहुंचने में लगी हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur