खंडवा। सुशील विधानी।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किसानों के साथ छल किया है जय किसान फसल ऋण माफी योजना किसानों के लिए छल हैं किसानों पर पचास हजार करोड़ का कर्ज है अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सेवा सहकारी समितियों को खत्म करने के लिए एक नया आदेश दिया है जिसका भारतीय जनता पार्टी खुलकर विरोध करती है यह बात मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद खंडवा बुरहानपुर नंदकुमार सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं की कांग्रेस ने जिस प्रकार का आदेश निकाला है इससे सेवा सहकारी समितियां प्रदेश में नष्ट हो जाएंगी बर्बाद हो जाएंगी फर्नीचर बिक जाएंगे किसानों की धरोहर राशि खत्म हो जाएंगी हजारों करोड़ का नुकसान होगा सेवा सहकारी समिति को दिए आदेश की कॉपी को बताते हुए सांसद नंदकुमार सिंह ने बताया कि इस आदेश में कहा गया है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत शासन द्वारा पी ए ऋण 100% सब स्टैंडर्ड कालातीत दिनांक 1 से 2 वर्ष तक ऋण पर 75% तथा डाउटफुल ऋणों के विरुद्ध 50% की राशि बैंकों के माध्यम से पिक्स समितियों को उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है इस संबंध में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के संचालक मंडल प्रशासक की बैठक में अनुमोदन कराया जाना अपेक्षित है शासन द्वारा फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत कृषको को माफ किए जाने वाली राशि तथा शासन से प्राप्त होने वाली राशि के अंतर की राशि को वाहन करने तथा योजना की समिति के संबंध में प्रस्ताव ठहराय जाकर अनुमोदित उपरांत दिनांक 21 दो 2019 तक अपने कार्यालय में प्रस्ताव ठहराव की सत्य प्रतिलिपि प्राप्त करें इस प्रकार का प्रस्ताव लाकर सेवा सहकारी समितियों को प्रदेश सरकार पूरी तरीके से बर्बाद करने के लिए उतारू है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका खुला विरोध करती हैं और आने वाले समय में पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को लोन गेहूं की खरीदी सहित विभिन्न कार्य इसके माध्यम से होते हैं लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण सेवा सहकारी समिति पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएंगी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने सेवा सहकारी समितियों को बचाने के लिए सभी से अनुरोध किया है कि आप आगे आएं और खुलकर विरोध करें इस अवसर पर खंडवा महापौर सुभाष कोठारी अरुण सिंह मुन्ना भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन आनंद मोहे संटी चौबे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।