ब्राडगेज के पूर्ण हो जाने से मेरा खंडवा इंदौर को पीछे छोड़ देगा – सांसद चौहान

Published on -
bjp-leader-visit-khandwa

खंडवा। सुशील विधानी।

मोदी सरकार का यह कार्यकाल मेरे लिए गोल्डन रहा है। इन पांच वर्षो के कार्यकाल मेरे संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बही है और अरबों रूपए की विकास कार्यो की स्वीकृति के साथ तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है। हम सबके लिए गौरव की बात है कि जिला मुख्यालय खंडवा जो देश में खंडवा जंक्शन के नाम से जाना जाता है, देश का यह पहला नगर है जो चार मंडलों के साथ चार झोन में समाहित है। रेलवे स्टेशन का लगातार विस्तार किया गया। सबसे महत्वपूर्ण सौगात हमें ब्राडगेज की प्राप्त हुई है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। कांग्रेस कार्यकाल में जहां करोड़-दो करोड़ का बजट प्राप्त होता था वहीं केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार के चलते मेरे प्रयासों से इन पांच वर्षो में 1200 करोड़ रूपया प्राप्त हुआ जिससे ब्राडगेज के कार्य में तेजी आई है। ब्राडगेज के पूर्ण हो जाने से मेरा खंडवा इंदौर की तर्ज पर विकसित होगा। यह बात सांस नंदकुमारसिंह चौहान ने स्टेशन पर 22 लाख की लागत से बने यात्री प्रतीक्षालय के साथ लगभग 3 करोड़ की लागत से 6 नंबर प्लेटफार्म विस्तार विकास कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। 

सांसद श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल की सक्रियता, सूझबूझ ने रेलवे की इन पांच सालों की दशा बदल दी है। पूरे देश में रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षा, स्वच्छता, सुविधा आधुनिकता देने में पूरी ताकत लाग दी है। इसी तारतम्य में खंडवा स्टेशन पर करोड़ों राशि आवंटन कर बड़े स्तर पर सुविधाओं के विस्तार के लिये काम किए जा रहे है। आज 22 लाख की लागत से साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिये वेटिंग हॉल आम यात्रियों के लिये शुरू किया गया है जिसमें पुरूष, महिलाओं के लिये अलग शौचालय की सुविधा होगी। वहीं लंबे समय से शहर के दूसरे छोर से रेलवे स्टेशन में प्रवेश शुरू करने एवं प्लेटफॉर्म 6 के निर्माण, विस्तार की मांग भी आज पूरी हो गई है। यहां 2.80 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म 6 को हाई लेवल कर लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने, यात्री सुविधा करने 31 लाख की लागत से वेटिंग रूम, टिकट खिड़की की सुविधा करने, 3.38 करोड़ की लागत से सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, निर्माण के कार्यो के लिये शिलान्यास कर कार्यो की शुरुआत की गई है। जिससे शीघ्र ही दुसरे छोर के रहवासियों को स्टेशन आने-जाने की सुविधा मिलेगी। सांसद चौहान ने कहा उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में खंडवा स्टेशन पर पंद्रह नई ट्रेनों की सौगात मिली है जो बहुत महत्वपूर्ण है। ये पंद्रह ट्रेनों से जिलेवासियों को आवाजाही आसान हुई है। सांसद अपने कार्यकाल के दौरान खंडवा स्टेशन पर विकास कार्यो की लंबी लिस्ट गिनाई जिसमें नया एफओबी, लिफ्ट, आरओ वाटर वेंडिंग मशीन, प्लेटफॉर्म नं. 1 व 2 को हाई लेवल किया गया, वाईफाई से फ्री इंटरनेट की सुविधा स्टेशन पर शुरू की गई है। 70 लाख की राशि से लिफ्ट की यहां सुविधा दी गई है। 2.50 करोड़ से नया एफओबी बनाया जा रहा है। इस प्रकार से आने वाले वर्षों में खंडवा स्टेशन पर सर्वसुविधायुक्त  स्टेशन बन जाएगा। समाजसेवी व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर साधारण श्रेणी के यात्रियों की बैठक सुविधा के लिये यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण और करोड़ों रुपयों की राशि से प्लेटफॉर्म नं. 6 की ओर निर्माण, विकास कार्यो के शुभारंभ के लिए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक देवेन्द्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक देवेन्द्र वर्मा ने सांसद श्री चौहान के कार्यो की प्रशंसा करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ रही है और आने वाले समय में यह स्टेशन बड़े शहरों की तर्ज पर स्थापित होगा। महापौर सुभाष कोठारी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के साथ ही नंदू भैया ने खंडवा नगर के विकास के लिए भी अपने सक्रिय प्रयास करते हुए धनराशि उपलब्ध कराई जिसके माध्यम से शहर का भी तेजी से विकास हुआ है। शहर की वर्षो पुरानी समस्या का निदान भी शीघ्र पूर्ण होगा। तीन पुलिया पर तीन भुजाओं वाले पुल का निर्माण पूर्ण होगा जिससे यातायात की समस्या का निदान होगा। स्वागत भाषण देते हुए सहायक मंडल अभियंता अजय पटेल ने कहा कि सेंट्रल रेलवे का खंडवा जंक्शन लगातार विकास की ओर अग्रसर है। एफओबी का कार्य भी पूर्णत: की ओर है और मार्च में हम इसे चालू कर देंगे। 6 नंबर प्लेटफार्म पर भी शीघ्र कार्य शुरू होगा और वहां पर भी टिकट घर, यात्री प्रतीक्षालय, सड़क मार्ग एवं प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा। ब्राडगेज के साथ पांच नंबर प्लटेफार्म पर भी विकास कार्य शुरू होंगे। इस अवसर पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुनील जैन ने सांसद, विधायक एवं महापौर से अनुरोध किया कि तीन दादाओं की इस नगरी के रेलवे स्टेशन पर दादाजी, माखनदादा एवं किशोरदा की मूर्ति लगाकर सौंदर्यीकरण कार्य करवाएं ताकि यात्रियों की यादें खंडवा से जुड़ी रहे। आयोजित कार्यक्रम में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक देवेन्द्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, हरीश कोटवाले, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मनोज सोनी, सुनील जैन, सीनियर डीसीएम एसके शर्मा, सीनियर डीएन दीपक कुमार, एईएन अजय पटेल, प्रशान्त भुसारी, जीएल मीना के साथ ही अरूणसिंह मुन्ना, अरूण जैन, राजपालसिंह तोमर, गणेश कनाड़े, चंद्रकांत सांड, नारायण फरकले सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील गुप्ता ने किया एवं आभार प्रशांत भुसारी ने माना।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News