नर्मदा नदी में नाव पलटी, 9 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी

खंडवा, सुशील विधानी| मोरटक्का पुल के पास नर्मदा नदी (Narmada River) में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया| नदी में नाव पलटने (Boat Overturned) से कई लोग डूब गए| घटना की जानकारी मिलते ही मोरटक्का पुलिस और बड़वाह पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू हुआ | रेस्क्यू के दौरान नाव पलटने से नदी में डूबे 9 लोगो को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं कुछ अन्य लोगों की लापता होने की सूचना जिनकी तलाश की जा रही है| नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार होने की बात सामने आई है|

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को नर्मदा नदी में चुनरी ओढाने आये श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई| बताया जा रहा है नाव में भार अधिक होने के कारण पुल से टकरा गई और पलट गई| घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गौताखोरों ने नदी में रेस्क्यू शुरू किया| एसडीएम सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय गौताखोरों के साथ स्थानीय केवट की भी मदद ली जा रही है|

स्थानीय गोताखोरों की मदद से इनमें से 9 को सुरक्षित बचा लिया गया है। पानी में डूबे अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है| एसडीएम ने चर्चा में बताया कि नाव में 11 लोग सवार थे, 9 को बचा लिया गया है, और अस्पताल में भर्ती कराया दिया हैं । कुल 2 की बॉडी अभी तक नही मिली है । शुरुआती जांच से यह प्रतीत होता है कि नाव पर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई|

हर वर्ष नर्मदा नदी में नाव की दुर्घटनाएं आम बात सी हो गई है| लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जाती| पैसे कमाने के लिए यहां बड़े पैमाने पर नाव बच्चे संचालित कर रहे हैं, इन नावों का रजिस्ट्रेशन है कि नहीं यह तो जांच का विषय है लेकिन प्रशासन समय रहते इन पर अंकुश लगाता तो इस प्रकार के बड़े हादसे रोके जा सकते थे|

नर्मदा नदी में नाव पलटी, 9 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News