इस जिले में लगातार जारी अनाज की कालाबाजारी, पुलिस ने जब्त किए 52 कट्टे गेहूं

खंडवा, सुशील विधानी।  जिला दो-तीन सालों से लगातार गेहूं और अनाज की कालाबाजारी में नंबर वन पर बना हुआ है, जहां आए दिन गेहूं चावल केरोसिन सहित अन्य गरीबों को जो सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं उसे बड़े पैमाने पर जिले के अधिकारियों की सांठगांठ से बेचा जा रहा है।

ऐसा ही मामला धनगांव थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहांं एक ओर केंद्र सरकार गरीबो को नि:शुल्क अनाज वितरण कर रही है, वही दूसरी ओर ग्राम जामन्या के सेल्समैन कैलाश यादव द्वारा गरीबों के इस अनाज को काला बाजारी कर व्यापरियों को बेचा जा रहा है। वन सुरक्षा समिति जामन्या की उपभोक्ता दुकान से 52 कट्टे गेहूं हेराफेरी करते धनगांव पुलिस ने जब्त किए गए है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।