खण्डवा के टैलेंट को दिया सीवी रमन यूनिवर्सिटी नें मंच

Published on -

खण्डवा। सुशील विधानि। 

डॉ सी वी रामन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति आदरणीय संतोष चौबे की एक और परिकल्पना को साकार किया है । खण्डवा टीम ने वनमाली सृजन पीठ खण्डवा का आयोजन ओपन माईक नव वर्ष के स्वागत का नया विचार

‘मुक्ताकाश मंच’ एक ऐसा मंच शहर के उन नवयुवको के लिए जो अपनी छुपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु एक मंच की तलाश में थे,जो आज सार्थक हुई। शहर के वे समस्त कलाकार आदरणीय संतोष चौबे जी के आभारी है। जिन्होने भोपाल में बैठ कर इन कलाकारों का सम्मान का मौका दिया। यह जानकारी वनमाली सृजनपीठ के संयोजक लुकमान मसूद ने दी । इस पूरे आयोजन में अद्द्यक्ष शरद जैन गोविंद शर्मा, आलोक जोशी ,आइसेक्ट की रक्षी मसूद का विशेष योगदान रहा।

 गौरतलब है कि सीवी रमन यूनिवर्सिटी लगातार खंडवा जिले में साहित्य कला सहित शिक्षा के  क्षेत्र में खंडवा के टैलेंट को मंच प्रदान कर रहा है शिक्षा के क्षेत्र में एवं युवाओं को बेहतर करियर उपलब्ध कराने के लिए एक विश्वसनीय नाम तो साबित हो ही चुका है के अलावा खंडवा की साहित्यिक पहचान को जिंदा रखने के लिए एवं खंडवा के कलाकारों को समय-समय पर मंच उपलब्ध कराता रहा है इसी कड़ी में सीवी रमन यूनिवर्सिटी द्वारा वनमाली सृजन कार्यक्रम के तहत ओपन माइक खंडवा के टैलेंटेड कलाकारों को दिया जा रहा है जिसमें वह अपने टैलेंट को देश में दुनिया तक पहुंचा पाएंगे


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News