‘क्षेत्र की आबादी के हिसाब से दिया जाए मुआवज़ा, वरना नहीं देंगे अपनी जमीन’

Published on -

खंडवा। सुशील विधानि। 

खंडवा पुनासा परियोजना में आ रही हनुमंतिया धाकडधावड़ी गुड़गांव जाम कोटा बांगड़दा ग्राम बिजोरा माफी पुनासा ब्लॉक के ग्रामीण आज ठाकुर उत्तम पाल सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि परियोजना के अधिकारियों ने मुआवजा नोटिस दे दिया है। लेकिन सर्वे में काफी अनियमितता देखने को मिल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई प्लाटों को सर्वे में नहीं लिया गया है।

गांव में जो पेड़ों की संख्या है उनको भी नजरअंदाज किया गया है। उनकी संख्या भी नहीं लिखी गई जहां तार फेंसिंग है उसे भी नहीं दर्शाया गया। बाउंड्री वाल शौचालय इनको भी सर्वे में नहीं लिया गया है। इस प्रकार कंपनी ने सर्वे में काफी गलतियां की हैं और इसी पर आपत्ति लगाने आज हम जिला जनसुनवाई में आज पहुंचे हैं। ठाकुर उत्तम पाल सिंह ने बताया कि मुआवजा राशि कंपनी लगान के हिसाब से दे रही है जबकि किसानों की मांग है कि क्षेत्र को आबादी के अनुसार दिया। जाए यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम सरकार से मुआवजा नहीं लेंगे और अपनी जमीन भी नहीं देंगे इसी को लेकर आज जनसुनवाई में पहुंचे हैं ज्ञापन दिया है हमारी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करें जिला प्रशासन


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News