खंडवा।सुशील विधानी।
खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जूनापानी गांव में ब्लास्टिंग होने से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खालवा से खंडवा रेफर कर दिया गया दोनों में से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक खेत में किसान द्वारा कुए की खुदाई अवैध रूप से प्लास्टिक के द्वारा कराई गई थी जिसका काम लगभग 2:30 से 3:00 बजे तक खत्म हो चुका था। ब्लास्टिंग करने वाले लोगों द्वारा की गई लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्टिंग के बाद कुएं की खुदाई करने वाले लोग जिलेटिन की एक रोड कुएं में भूल कर चले गए। घायल बच्चे जिनमें अजय पिता रामोतार कोरकू,हरिकिशन पिता राजू कोरकू ग्राम जूनापानी उम्र 8 वर्ष 4:00 बजे स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात खेलने के लिए कुए के पास गए जहां उन्हें कु��� के अंदर जिलेटिन की रोड परी दिखाई दी जिसे वह खिलौना समझकर गांव में स्थित जिओ कंपनी द्वारा लगाए गए टॉवर के पास ले आए एवं जिलेटिन की रोड के साथ छेड़खानी करने के दौरान दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे एवं पुलिस को सूचना देने पर खालवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में दोनों बच्चों को खालवा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात खंडवा में रेफर कर दिया गया ।
खंडवा जिले के सभी ब्लॉक में ब्लास्टिंग कर उत्खनन करने के काम के अलावा अवैध रूप से प्लास्टिक मटेरियल का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार रहवासी क्षेत्रों में भी ब्लास्टिंग का कार्य करने वाले लोगों द्वारा ब्लास्टिंग से जुड़ी सामग्री भंडारण कर के रखी जा रही है ।किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। तत्काल जिला प्रशासन को इस संबंध में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।