खंडवा उपचुनाव : उम्मीदवार के नाम पर घमासान जारी, अरुण यादव ने किया ट्वीट

Avatar
Published on -

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, वही बी जे पी भी अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर नही लगा पाई है, दोनो ही दलों के अपने मुश्किलें बढ़ाते नज़र आ रहे है, कांग्रेस में एक तरफ इस टिकिट के लिए पूर्व मंत्री अरुण यादव प्रबल दावेदार है, वही हमेशा चर्चा में रहने वाले बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी पत्नी जय श्री के लिए टिकिट पर अड़े बैठे है। बी जे पी हो या कांग्रेस दोनो ही दलों में उम्मीदवारों को लेकर घमासान जारी है, शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में देर तक इसी मंथन को लेकर बैठक हुई, वही दूसरी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव प्रभारियों के साथ कशमकश में लगे रहे। यह भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ रविवार शाम तक दिल्ली रवाना होंगे जहां वह दिल्ली हाईकमान को खंडवा के साथ ही जोबट और रैगांव सीट के लिए करवाये गए सर्वे की रिपोर्ट भी सौपेंगे।

मिनी लाउड स्पीकर के प्रतिबंध पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने जताया विरोध, प्रशासन का ये है फैसला

खंडवा सीट को लेकर कांग्रेस में स्थितियां ज्यादा परेशानी भरी नज़र आ रही है, बुरहानपुर विधायक शेरा का कहना है कि खंडवा सीट से मेरी पत्नी जयश्री का ही टिकट फाइनल होगा। कांग्रेस से जयश्री को ही टिकट मिलेगा। अरुण यादव के नाम पर चर्चा की खबर पर शेरा ने कहा कि कहां से तय हो गया अरुण यादव का नाम, क्या बी फार्म मिल गया उन्हें, आम आदमी की सुनेंगे तो सिर्फ जयश्री का ही नाम आएगा। शेरा ने दावा किया है कि टिकट कांग्रेस से सिर्फ उनकी पत्नी को ही मिलेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur