खण्डवा। सुशील विधानी।
कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल ने शुक्रवार रात्रि में रतागढ़ स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का ���चक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अशुंबाला मसीह भी मौजूद थी। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने संप्रेक्षण गृह में निवासरत बच्चों के मनोरंजन के लिए संगीत व खेलकूद गतिविधियां शुरू कराने के निर्देश अधीक्षिका को दिए।
कलेक्टर सुन्द्रियाल ने बच्चों से उनकी रूचि एवं पसंद के बारे में पूछताछ की, एक बच्चे ने बताया कि उसे पेटिंग का शौक है तथा उसने ग्रीनबोर्ड पर शिवजी का फोटो चॉक से बनाकर दिखाया, जिसकी उन्होंने सराहना की। उन्होंने संप्रेक्षण गृह के अधीक्षिका को बच्चों के खेलकूद के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए ज्ञानवर्धक व शिक्षाप्रद पुस्तके उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि बच्चे व्यस्त रहे और गलत गतिविधियों में संलग्न न हो। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधीक्षिका से कहा कि एक सप्ताह बाद वे पुनः संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करेंगी, तब तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें एवं आज दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों को न्यायालय में पेशी पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्धारित तिथियों में ले जाने के निर्���ेश भी अधीक्षिका को दिए।