खंडवा : वैक्सीनेशन महा अभियान का विधायक देवेन्द्र वर्मा परदेशीपुरा से करेंगे शुभारंभ

खंडवा, सुशील विधानी। कोरोना (corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले दिन 21 जून को शहरी क्षेत्र खंडवा (Khandwa) में 16 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन (vaccination) किया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे इस महाअभियान को जन अभियान के लिए चलाया जाना है। अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान शुभारंभ विधायक देवेन्द्र वर्मा द्वारा उर्दू स्कूल परदेशीपुरा केन्द्र पर सुबह 9 बजे करेंगे।

यह भी पढ़ें…सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा चोरी हुआ एलमुनियम, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा संगठन द्वारा अलग-अलग केन्द्रों पर कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं। जो क्षेत्र के घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें टीकाकरण केन्द्रों पर लाएंगे। महा अभियान को लेकर रविवार को विधायक देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्मा ने टीकाकरण केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में टीकाकरण केंद्र नहीं बनाए गए हैं। उन वार्डों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाए और छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रयास किया जाएगा। वैक्सीनेशन मेरी जिद है यही सुरक्षा चक्र है, वैक्सीन के लिए प्रेरित करना एक पवित्र कार्य है। हम सब मिलकर वैक्सीनेशन के इस पवित्र कार्य में जुट कर इस महाअभियान को सफल बनाकर खंडवा को वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत सफलता दिलवाएं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur