Khandwa News : जन आक्रोश यात्रा की सभा में खाली रह गईं कुर्सियां, भारी भीड़ जुटाने का दावा हुआ फेल

Amit Sengar
Published on -

Khandwa News : खंडवा जिले में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा फेल नजर आई, विधानसभा के दावेदार ही भीड़ नहीं जुटा पाए, इस यात्रा में वाहनों का काफिला तो नजर आया लेकिन जनता नदारद रही यहां तक की जो विधानसभा के उम्मीदवारी जाता रहे हैं। वह भी भीड़ इकट्ठा नहीं कर पाए, जन आक्रोश यात्रा के जरिए कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के खोखले वादे और 18 साल का हिसाब जनता के बीच रखना था। लेकिन कांग्रेसी नेता अपनी फोटो खींचने में व्यस्त नजर आए।
सभा में लोगों की भीड़ इकठ्ठा करने का दवा किया जा रहा था, लेकिन कांग्रेसी सभा में कुर्सियां तक नहीं भर पाईं। काफी संख्या में कुर्सी खाली पड़ी रही। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में करीब 5 सौ लोगों को ही इकठ्ठा कर पाई। मंच पर कांग्रेसी फोटो खिंचवाने के लिए पूरा मंच भर गया था, भारी भीड़ के किए गए सारे दावे अलग फेल हो गए। इतना ही नहीं गांव से शहर में जन आक्रोश यात्रा फेल नजर आई।

जिला अस्पताल के पास डीजे की धुन से परेशान होते रहे मरीज

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा भारतीय जनता पार्टी के 18 साल के किए गए खोखले वादे सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है खंडवा में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई यहां तक की इस यात्रा को मरीजों का गुस्सा भी देखने को मिला जिला अस्पताल के पास कांग्रेस द्वारा जो यात्रा निकाली गई थी उसमें डीजे साउंड बजाया जा रहा था जिससे अस्पताल के मरीज काफी परेशान होते हुए नजर आए यहां तक की आम जनता तो ठीक है लेकिन एंबुलेंस तक जिला अस्पताल के सामने इस यात्रा के जाम में फस गई, कांग्रेस के खंडवा जिले के विधानसभा के उम्मीदवार अपने नेताओं को खुश करने के लिए माला तो पहना दी लेकिन जनता का दिल नहीं जीत पाए।

जन आक्रोश यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त, मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, कांग्रेस के बुरहानपुर जिला प्रभारी कैलाश कुंडल, प्रदेश महासचिव कुंदन मालवीय, हुकुम वर्मा,डॉ चैनसिंह ,संगठन मंत्री रिकू सोनकर ,यशवंत सिलावट खंडवा लोकसभा प्रभारी पुंजा भाई वंश,शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा,डॉ मोनिका मंडरे, नगर निगम पर नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर मल्लू
सहित अन्य नेता मौजूद थे।

बैनर-पोस्टर लगाकर चुनाव नहीं जीते जाते, जनता के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करना पड़ता है

खंडवा में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसको लेकर कांग्रेस जिले में जो जीरो स्थिति में है अपने सुख को खत्म करने के लिए कांग्रेसी जन आक्रोश यात्रा में अपने नेताओं को खुश करने के लिए पूरे शहर में होर्डिंग से पाठ दिया गया है, लेकिन कांग्रेसी यह नहीं जानते कि नेताओं को तो खुश कर सकते हैं लेकिन उनकी असली परीक्षा जनता के बीच होगी जनता ही उनके मापदंड तय करेगी कि आखिर कांग्रेस को क्यों वोट दे।

चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं, लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाते।” “चुनाव के दौरान किसी तरह का दिखावा करने के बजाय लोगों के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करना चाहिए कांग्रेसियों को।” आज खंडवा जिले में आने को समस्याएं हैं जिले का किसान अपनी बर्बाद फसलों को देख अपना दम तोड़ रहा है, जिले की सड़के जर्जर अवस्था में पहुंच गई है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, कई स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल छोड़ दिया हैं, रिंग रोड ,बायपास, ट्रांसपोर्ट नगर, स्विमिंग पूल जो आज भी अधूरा है, नर्मदा जल अभी तक कई वार्डों में नहीं पहुंच पाया है इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस कभी भी जनता के बीच नहीं पहुंची अब चुनावी वर्ष में बैनर-पोस्टर लगाकर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन चुनाव बैनर पोस्टर के जरिए नहीं जनता की सहानुभूति और जनता की समस्याओं को दूर करके चुनाव जीते जाते हैं।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News