Khandwa News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ पुलिस ने 6 किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार कीमत 30 लाख रूपए आंका गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक संदिग्ध व्यक्ति यह इंदौर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है। सिटी एसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि बिहार निवासी आरोपी को 6 किलो मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार कीमत 30 लख रुपए बताई जा रही है।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बिहार से चरस लाकर इंदौर में डिलीवरी देने की बात बताई है, बाकी अभी मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट