Khandwa News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, खंडवा में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शहर के रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि खंडवा रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति किसी मादक पदार्थ की तस्करी के लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की। तलाशी लेने पर इंदौर निवासी समीरूद्दीन के पास से एक थैली में रखी चरस को बरामद किया है। पुलिस आरोपी को तुरंत कोतवाली थाने ले आई और मामले की जांच में जुटी गई।
सिटी एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इंदौर निवासी समीरुद्दी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 3 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस जब्त की गई है। जिसकी बाजार कीमत 18 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इसे किसे और कहाँ देने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट