Khandwa News : घर के आंगन में खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरा गया मासूम, दर्दनाक मौत

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक बाल्टी आंगन में रखी थी। जिसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था।

Amit Sengar
Published on -
khandwa news

Khandwa News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ छैगांव माखन थाना क्षेत्र के बढ़िया तला गेसूर गांव में एक दो साल का मासूम खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। जिसे परीजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसने दम तोड दिया। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला

मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक बाल्टी आंगन में रखी थी। जिसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था। तभी बच्चा घर में खेल रहा था खेलते-खेलते वह घर के बाहर निकला गया और घर के बाहर रखी पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह में गिर गया।

बच्चे के मां बाप तुरंत बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का चेकअप करने के बाद उससे मृत घोषित कर दिया। वही मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को दे दिया जायेगा।

खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News