खंडवा| सुशील विधानी| कई राज्यों में हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को खंडवा पुलिस ने पकड़ ही लिया| पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह को लगातार हाईवे पर लूट की घटनाओं की जानकारी मिल रही थी पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर आखिर लूट के आरोपियों को पकड़ ही लिया| लूट की घटनाओं को किस प्रकार उन्होंने अंजाम दिया देखें तो पहली घटना खंडवा जिले में धनगांव थाना क्षेत्र में 12 7 2019 एमपी 13 जी ए 6 137 ट्रक में विमल पान मसाला कीमत 30 लाख से अधिक जा रहा था तभी आरोपियों ने घेराबंदी कर लूट की घटना को अंजाम देते हुए मोहन पिता पहाड़ सिंह भिलाला निवासी रामपुरा उदयपुर जिला देवास के साथ मारपीट कर माल लूट लिया | पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की वहीं छह गांव माखन थाना क्षेत्र में 1310 2019 को आरोपियों ने बोलेरो पिकअप वाहन से ओवरटेक कर ट्रक को रोका ड्राइवर आसिफ और ड्राइवर लालाराम के साथ मारपीट की और हाथ पांव बांधकर जंगल में फेंक दिया और लगभग 45 लाख का लहसुन लूट कर ले गए आरोपियों ने मामला दर्ज कराया फिर एक ऐसी ही घटना आरोपियों द्वारा हाईवे रोड पर रेकी कर चार पहिया वाहन से ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया और ट्रक का सारा माल आधे भाव में बेच दिया ऐसी कई घटनाओं को आरोपियों द्वारा हाईवे पर अंजाम दिया गया| पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के जिलों में भी इसके बारे में पता लगवाया पूर्व रिकॉर्ड में कर्नाटक राजस्थान हरदा देवास में ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका था इन्हीं आरोपियों द्वारा धनगांव थाना क्षेत्र की पुलिस टीम सीताराम सोलंकी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई और आखिर आरोपी हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे तब पकड़ा गए पकड़े गए आरोपियों में राजाराम पिता ओमकार मालवीय 51 साल निवासी देवास रमजान अली पिता मकसूद अली 29 सुभाष चौक देवास छोटे खान पिता शब्बीर खान 30 निवासी देवास मनोज पिता अंबाराम सैनी निवासी 30 सोनकच्छ देवास इन आरोपियों को धनगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपियों के पास तीन आईसर वाहन जप्त किए गए हैं |
विमल पाउच 55 कट्टे 8000000 एक देसी कट्टा कारतूस एक छोरा और 2 33 क्विंटल लहसुन ट्रक के साथ जप्त किया आरोपियों को रिमांड लेखन अन्य घटनाओं को अंजाम देने के बारे में भी खुलासे के लिए पुलिस अन्य राज्यों से संपर्क में हैं वही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा धनगांव थाना पुलिस को ₹10000 की इनामी राशि दी जाएंगी धनगांव थाना के सभी पुलिस कर्मचारियों ने इन आरोपियों को पकड़ने में काफी सहयोग दिया