पाक में कैद राजू की मां को दी गयी 10 हजार रु. की मदद, आगे आए समाजसेवी

Published on -
social-activist-help-mother-of-raju-in-khandwa

खण्डवा। सुशील विधानि।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार खण्डवा जिले की पुनासा तहसील के ग्राम इनधावाड़ी निवासी राजू पिता लक्ष्मण के पूरे परिवार का ख्याल रखा जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर 10 हजार रुपये की मदद राजू की मां बसन्ता बाई को दी गयी। बसन्ता बाई के  बीमार पड़ने पर उसका निःशुल्क इलाज जिला अस्पताल खण्डवा में किया जा रहा है। परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि का प्रस्ताव तैयार है। इसके अलावा खण्डवा के समाजसेवियों की ओर से भी भरपूर मदद की जा रही है। 

परिवार की मदद के लिए प्रशासन हर समय तत्पर है। राजू को वापस लाने के लिए शासन स्तर से भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। आज जिला अस्पताल में sdm खण्डवा श्री संजीव पांडेय की उपस्थिति में कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग की ओर से बड़ी आलमारी, जैन, ब्राह्मण, सिंधी और सिख समाज की ओर से कपड़े-बर्तन और अन्य सामग्री दी गई। उसके दूसरे लड़के को रोजगार की व्यवस्था सिख समाज की ओर से की जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News