पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़े की थैली अपनाएं – विधायक शाह

Published on -

खंडवा। सुशील विधानि।

महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में संपूर्ण भारत में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गांधी संकल्प पद यात्रा जो कि प्रत्येक लोकसभा में आयोजित किया जा रहा है। बैतूल लोकसभा के हरसूद विधानसभा में गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ हरसूद विधानसभा के ग्राम देवली से स्वच्छता अभियान के साथ शुरू होकर हरसूद नगर एवं छनेरा होते हुए सडिय़ापानी सरकार पहुंची जहां इस यात्रा का समापन हुआ। यह यात्रा प्रतिदिन 8 किलोमीटर तक निकाली जा रही है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि पूरे देश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र में सांसदों के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। बैतूल संसदीय क्षेत्र की यात्रा का आगमन हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हुआ जिसका नेतृत्व बैतूल के सांसद दुर्गादास उईके द्वारा किया गया। छनेरा में स्वच्छता अभियान के साथ पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उईके ने कहा कि हम सभी महात्मा गांधी के संदेशों एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव पहुंच रहे हैं और अहिंसा के संदेश के साथ स्वच्छता पौधारोपण, पॉलीथिन मुक्त भारत, पानी रोको अभियान को लेकर बोरी बंधान जैसे कार्य कर रहे हैं। गांधी जी के सपनों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर सामाजिक दायित्वों का निवर्हन कर रहे हैं। गांव-गांव में पहुंची यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक विजय शाह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका दायित्व है, पॉलीथिन से जहां लगातार प्रदूषण फैल रहा है वहीं पशुओं के लिए भी यह काफी हानिकारक है। हम सब मिलकर पॉलीथिन का त्याग कर कपड़े की थैली का उपयोग करें। आयोजित यात्रा में सांसद श्री उईके के साथ हरसूद विधानसभा विधायक कुंवर विजय शाह, जिला महामंत्री संतोष सोनी, मंडल अध्यक्ष रमेश गिन्नारे, नगर अध्यक्ष कमल खंडेलवाल, महामंत्री नारायण मांडले, जनपद पंचायत हरसूद  अध्यक्ष तुलसीराम नागर, नगर पंचायत अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि रामनिवास पटेल, शंकर बोघा, धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राजपूत एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथ थे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News