दर्दनाक हादसा: 4 माह बच्चे के साथ दंपत्ति ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग, पति-पत्नी बचे, मासूम की मौत

Published on -
suicide-attempt-by-a-couple-in-omkareshwar-khandwa-madhypradesh

खंडवा।

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने बीमारी और गरीबी से तंग अपने चार माह के बच्चे के साथ नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद नाविकों की नजर जैसे ही उन पर पड़ी वे उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े, उन्होंने पति-पत्नी को तो बचा लिया, लेकिन डूबने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक दंपति सुबह-सुबह ओंकारेश्वर की नर्मदा नदी के जेपी चौक के पास बने झूला पुल पर टहलता हुआ पहुंचा और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों पुल से नीचे नदी में कूद पड़े, उनकी गोद में एक दुधमुंही बच्ची भी थी। नर्मदा तट पर मौजूद नाविक तेजी से बढ़े और दंपति को जैसे-तैसे बचा लिया, लेकिन उनकी गोद में जो बच्ची थी उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। बच्ची 4 महीने की थी. लोगों ने फौरन डायल 100 को फोन करके बुलाया और दंपति को अस्पताल पहुंचाया।फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है, उसके बाद पुलिस पड़ताल करेगी।

दपंत्ति का नाम बारेला मांडवा गांव, नेपानगर निवासी दिलदार पिता बल्लू (35), पत्नी गुनाबाई दिलदार (30) बताया जा रहा है ।घटना के बाद से ही पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।मान्धाता थाना प्रभारी जेस��� पाटीदार ने बताया कि दंपति के बयान लेकर उनके उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों ने कर्ज में डूबे होने और बीमारी के चलते आत्मघाती कदम उठाने की बात कबूली है। बहरहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News