Suspend: भ्रष्टाचार मामले में विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

MP news

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में भ्रष्टाचार अधिकारियों (corruption officers) पर कार्रवाई जारी है। दरअसल नकली बीज तैयार कर बेचने के मामले में कृषि विभाग (Agriculture Department) ने 5 अधिकारियों को निलंबित (suspend) कर दिया है। इस मामले में कमल पटेल (kamal patel) ने मंत्रालय में बैठक कर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि खाद बीज के मामले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दरअसल खंडवा में बड़े पैमाने पर नकली बीज कारोबार की शिकायत सामने आ रही है। जिसके बाद इंदौर की टीम (indore team) भेजकर मामले की जांच करवाई जा रही थी। जांच में राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था से जुड़े पांच अधिकारी को नकली बीज तैयार कर बेचने के मामले में दोषी पाया गया है। इसमें सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी सुरेश कुमार, अखिलेश चौहान, जयंत कुल्हारे, राजाराम बडोले, पीपी सिंह को जिम्मेदार मान का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi