नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल से शुरू हुआ आवागमन, भारी वाहनों को फिलहाल अनुमति नहीं

Published on -

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। बाढ़ के पानी के उतरने के बाद क्षतिग्रस्त नजर आए नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल (Mortakka bridge) से आवागमन शुरू हो गया है, करीबन 5 दिन बाद यह आवागमन शुरू हुआ है, गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद पुल के ऊपर तक नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके बाद पानी उतरा तो लोगों ने पुल के एक पिलर में दरार देखी, दरार नजर आते ही प्रशासन ने पुल पर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी फिलहाल रविवार से आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि अभी भारी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं है।  एनएचएआई के निर्देश पर सुबह पुल पर से आवागमन शुरू किया गया है। फिलहाल पुल पर से केवल हल्के वाहन एवं बाइक ही निकालने की अनुमति है जबकि बसों को एकदम से निकाला जा रहा है। इसी तरह भारी वाहन ट्रक आदि पहले की तरह डायवर्टेड रूट से ही निकाले जा रहे हैं। एनएचएआई के आगामी आदेश तक या व्यवस्था इसी तरह से सुचारू रूप से चलेगी।

यह भी पढ़ें…. एशिया कप में एक ही समय पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की खिलाना असंभव: चेतेश्वर पुजारा

हालांकि बताया जा रहा था कि पुल के पिलर में नजर आई दरार पुरानी है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन और एनएचआई ने इस पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया था। वही अतिवृष्टि और नर्मदा के जल स्तर में वृद्धि के चलते मोरटक्का पुल से आवागमन 23 अगस्त शाम 4:00 बजे बंद कर दिया गया था। वही अभी जांच रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News