खंडवा| सुशील विधानी| मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई| मामला तीर्थनगरी ओमकारेश्वर का है जहां सुबह नर्मदा स्नान के दौरान मस्ती कर रहे 5 युवक डूब गए, जिसमे से तीन युवकों को नाविको ने बचा लिया| वहीं दो युवक की डूबने से मौत हो गई|
जानकारी के मुताबिक जिले के तीर्थनगरी ओमकारेश्वर में आज सुबह नर्मदा स्नान के दौरान मस्ती कर रहे 5 युवक डूब रहे थे। जहां नाविको ने 3 युवकों को बचा लिया। लेकिन गहरे पानी मे जाने से 2 युवक डूब गए। टीआई जगदीश पाटीदार ने बताया कि बुरहानपुर से के निंबोला गांव से 8 दोस्त घूमने के लिए रविवार को निकले थे। शाम को महेश्वर से वापस आकर आज सुबह परिक्रमा नर्मदा स्नान एवं दर्शन के लिए निकले थे। लेकिन केवलराम घाट पर नहाने के दौरान युवक मस्ती कर रहे थे तभी वह डूबने लगे। इस दौरान मौजूद नाविक गोविंदा केवट ने अन्य नाविकों की मदद से 3 युवको को तो बचा लिया। लेकिन दो युवक गहरे पानी में जाने से डूब गए। टीआई जगदीश पाटीदार ने बताया कि युवक विशाल 18 और गणेश 19 के शव पीएम के लिए भिजवाये है।