online ठगी का शिकार छात्रा ने दी जान देने की कोशिश, नौकरी के नाम पर हुई थी ठगी का शिकार

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। ऑनलाइन नौकरी का लालच देकर ठगी का शिकार बनी छात्रा ने जान देने की कोशिश की है। मामला खंडवा का है, जहां आनलाइन नौकरी के नाम करीबन 1 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनी छात्रा ने गुरुवार को 40 फीट ऊंचे रेलवे ओवर ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की। कक्षा 12वीं की छात्रा मनीषा यादव निवासी गांव पिपरी जिला अशोक नगर हाल मुकाम छोटी बोरगांव (खंडवा) की रहने वाली है।

यह भी पढ़े.. Mandu utsav: मांडू उत्सव का शानदार शुभारंभ

हादसा उस वक़्त हुआ जब छात्रा मां के साथ बैंक अधिकारियों के पास गुहार लगाने गई थी और अधिकारियों हाथ जोड़कर वह ऑनलाइन निकाले गए पैसे को वापस दिलवाने के निवेदन कर रही थी। अधिकारी छात्रा और उसकी मां से बात कर रहे थे लेकिन इस मामले में फिलहाल कुछ कर पाने में असमर्थता जता रहे थे, इसी बीच मां के साथ ही बैठी छात्रा ने मां को कुछ कहा और बैंक से बाहर निकल आई, छात्रा ने बैंक से बाहर आकर अपनी गाड़ी स्टार्ट की और बैंक से कुछ दूर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंच गई छात्रा ने वही गाड़ी खड़ी की और देखते ही देखते छात्रा पुल से कूद गई। छात्रा के नीचे गिरते ही सनसनी फैल गई। उसे फौरन उठाकर लोग अस्पताल दौड़े। गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती किया है। कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur