आमरण अनशन पर बैठे युवा, पानी के अधिकार की लड़ रहे लड़ाई

Avatar
Published on -
Youth-fighting-on-hunger-strike

खंडवा। सुशील विधानि। 

मध्यप्रदेश के खंडवा में संपूर्ण विकास एवं पानी के हक का अधिकार को लेकर युवा आंदोलन कर रहे है। नगर निगम के पास क्रमिक भूख हड़ताल फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल और अब आमरण अनशन पर बैठे है। आज दिनांक तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या जन प्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं आये। युवा आंदोलन को आमजन का समर्थन भी मिल रहा है अब पूरा शहर अपना अधिकार मांग रहा है, पानी का हक हमें दिया जाये। आंदोलनकारियों ने बताया कि भीषण जलसंकट का प्रमुख कारण नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार है। क्योंकि इंदौर और उज्जैन में भी नर्मदा जल नियमित की आपूर्ति होती है। नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार की न्यायायिक जांच की जाये एवं दोषियों पर एफआईआर दर्ज की जाये। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News