खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के खरगोन में रविवार को हुई हिंसा के बाद भले ही अब हालात सामान्य है लेकिन अभी भी प्रतिबंध जारी है, मंगलवार को भी शहर में कर्फ्यू जारी है, दूध जैसी जरूरी सेवाओं को भी आज कर्फ्यू में छूट नहीं दी गई है। वही आज प्रभारी मंत्री कमल पटेल खरगोन जायेगे और हालातों का जायजा लेंगे जिसके बाद तय होगा कि फिलहाल कर्फ्यू में ढील दी जाए या नहीं। इसके साथ ही खरगोन शहर में जिन कक्षाओं की जिनमें कक्षा 8 वीं और महाविद्यालयीन स्नातक और स्नातकोत्तर की आज परीक्षा होनी थी। उनकी परीक्षा स्थगित की गई है। आगामी आदेश पर यह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। वही मंगलवार को कांग्रेस का एक दल भी पूर्व मंत्री बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में यहां पहुंच रहा है। गौरतलब है कि खरगोन की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच कमेटी गठित की है।
यह भी पढ़ें… DA के बाद कर्मचारियों को फिर मिलेगी गुड न्यूज! 50000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें क्या है ताजा अपडेट
बीते रविवार को खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा पर जमकर पथराव की घटना हुई थी जिसके बाद दंगाइयों ने शहर के कई इलाकों में जमकर उत्पात मचाया और घरों सहित दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया, इस घटना के बाद सरकार तुरंत एक्शन मोड में आई और दंगाइयों के खिलाफ अगले दिन ही कार्रवाई शुरू कर दी, अब तक जिला प्रशासन ने पत्थरबाजी करने वालों की धरपकड़ के साथ उनके अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है, जिसमें करीबन 50 से ज्यादा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई छोटी मोहन टॉकीज, खसखसवाड़ी, गणेश मंदिर और तालाब चौक में की गई। अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें… दिग्विजय के ट्वीट पर CM शिवराज का कड़ा रुख – “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
इसके साथ ही इस दंगे में शामिल आरोपियों पर सरकार ने आर्थिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए है यानि दंगाइयों ने जिस सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उसकी वसूली भी इन्ही से की जाएगी, पुलिस ने अब तक 84 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ के बाद अतिक्रमण के मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। छोटी मोहन टॉकीज, खसखसवाड़ी, तालाब चौक और आनंद नगर के पिछले हिस्से को चिन्हित किया गया है। छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र में मुस्लिम दल्लू का 800 वर्ग फिट आवासीय भवन, मुक्कू उर्फ मुकीम चांद खां का 240 वर्ग फीट, खलील खां, गुलशेर खां का 340 वर्ग फीट और रियाज शेर मोहम्मद का 1000 वर्ग फीट का अतिक्रमण हटाया गया है।इसके साथ ही पुलिस ने चिन्हित दंगाइयों का ब्योरा जिला प्रशासन को दिया है जिसके बाद इनकी पहचान होते ही घटनाक्रम में शामिल अफवाह फैलाने वाले नगर पालिका के 3 वेतनभोगी और 1 स्थायीकर्मी अकबर रफीक कामगार को निलंबित किया गया है। वहीं, 3 दैनिक वेतनभोगियों में चिराग इदरीस, मासूम कला और इज्राहीद राऊल को काम से बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें… गलत ट्वीट कर फंसे दिग्विजय सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए कार्रवाई के संकेत
वही अभी भी शहर मे जारी कर्फ्यू के लिए इंदौर सहित अन्य जिलों से अतिरिक्त बल बुलाकर तैनात किया गया है जिसमें अब तक आरटीपीसी के 77, 13वीं वाहिनी इंदौर-ग्वालियर से 92, 1वीं वाहिनी प्रशिक्षित से 54 व इंदौर से 31 और आरपीटीसी प्रशिक्षण के 152, एसटीएफ के 65 जवानों सहित कुल 850 पुलिस बल खरगोन पहुंच चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल हालातों पर नजर बनाए हुए है, मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग लेकर खरगोन के हालातों का जायजा लिया है वही प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी शहर के हालातों का जायजा लेने खुद खरगोन जायेगे।